Cashify New User के तोर पर अकाउंट रजिस्टर पर क्लिक करके जैसे ही आगे को बढ़ते हैं तो हमें अपनी जानकारी जैसे की पूरा नाम { First And Last }, ईमेल, और मोबाइल नंबर भरना पड़ेगा।
जिसे भरने के बाद आपके ईमेल पर एक लिंक भेज दी जाएगी जहां से आपको अपना अकाउंट एक्टिवेट करना होगा। यहां आपको एक “सीक्रेट key” भी भेजी जाती है जिसके माध्यम से आपको एक अपना न्यू पासवर्ड बनाना होता हैं जिसकी मद्द्त से आप आगे Log in कर पाएंगे। पासवर्ड बनाने के बाद आपको एक SMS Authontication का ऑप्शन दिखेगा उसे चालू कर लें, प्लस के ऑप्शन पर क्लिक करके। जहां आपको एक OTP प्राप्त होगा उसको एंटर करके वेरीफाई कर लेना हैं। अब आपका अकाउंट तैयार है एक Cashify Affiliate के तोर पर अब log in स्टेप के माध्यम से अपना प्रोफाइल खोल लें।
जहां Log In के स्टेप को पूरा करने पर आपको फिर से OTP प्राप्त होगा उसको enter करने पर आपका डैशबोर्ड खुलके सामने आएगा। जहां आप अपनी जानकारी अपडेट करने के साथ-साथ Affiliate को ट्रैक कर पायेंगें।
How to join Cashify Affiliate Program?
Cashify Affiliate Program को ज्वाइन करने के लिए आपको इसकी साइट से “Buy Phone” मेनू पर जाना होगा जहां से आप निचे स्क्रॉल करके “Join us As Affilitae“ का ऑप्शन मिलेगा जिसकी मद्द्त से आप इसे ज्वाइन कर सकते हैं आगे।
Cashify Affiliate को ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल या सर्च बार “Cashify” टाइप करके सर्च करना बाद आपके सामने उसकी साइट खुलकर आएगी। यहां आप निचे स्क्रॉल करते हैं तो कोई भी Affiliate ज्वाइन का ऑप्शन नहीं दिखाई देता, तब आपको “Buy Phone” मेनू पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं जहां आपको नए पेज को स्क्रॉल करके सबसे निचे को आना है यहां आपको Cashify Affiliate से जुड़ने का ऑप्शन दिखाई देगा जो “About Section” की लिस्ट में होगा। इसे ज्वाइन करने के लिए उस पर क्लिक करें।
Cashify Affiliate की पूरी प्रोसेस को स्टेप के साथ ज्वाइन करने के बाद कमाई के लिए किया करना पड़ेगा इसके लिए आपको यहां डिटेल्स इमेज की गाइड दिखाई देगी जैसा की इस स्क्रीनशॉट में आप देख पा रहे। इस 4 स्टेप के साथ आपकी कमाई होगी, यह आसान भी है और नहीं भी लेकिन यह ट्रस्टेड साइट होने की वजह से नुकसान न के बराबर आपको होगा और एफिलिएट एक बेहतर मॉडल है अपने बिज़नेस और कमाई को बढ़ाने का। इन स्टेप के साथ बढ़ने पर आपको किन जानकारियों की जरुरत होगी यह आगे देखते हैं :-

Join Us के साथ स्टेप लेने पर;
जैसे ही आप क्लिक करके आगे बढ़ते हैं आपके सामने एक वेलकम पेज खुलता हैं जहां आपको अपना अकाउंट बनाना है यदि आप पुराने यूजर हैं तो Log In के ऑप्शन के साथ अपना ID और Passward डालकर आगे बाद सकते हैं।
- New User के तोर पर अकाउंट रजिस्टर पर क्लिक करके जैसे ही आगे को बढ़ते हैं, तो हमें अपनी जानकारी जैसे की पूरा नाम { First And Last }, ईमेल, और मोबाइल नंबर भरना पड़ेगा।
- जिसे भरने के बाद आपके ईमेल पर एक लिंक भेज दी जाएगी जहां से आपको अपना अकाउंट एक्टिवेट करना होगा। यहां आपको एक सीक्रेट key भी भेजी जाती है जिसके माध्यम से आपको एक अपना न्यू पासवर्ड बनाना होता हैं जिसकी मद्द्त से आप आगे Log in कर पाएंगे। पासवर्ड बनाने के बाद आपको एक SMS Authontication का ऑप्शन दिखेगा उसे चालू कर ले प्लस के ऑप्शन पर क्लिक करके। जहां आपको एक OTP प्राप्त होगा उसको एंटर करके वेरीफाई कर लेना हैं। अब आपका अकाउंट तैयार है एक Cashify Affiliate के तोर पर अब log in स्टेप के माध्यम से अपना प्रोफाइल खोल लें।
- जहां Log In के स्टेप को पूरा करने पर आपको फिर से OTP प्राप्त होगा उसको “enter” “करने पर आपका डैशबोर्ड खुलके सामने आएगा। जहां आप अपनी जानकारी अपडेट करने के साथ-साथ Affiliate को ट्रैक कर पायेंगें।
आगे की जानकारी अकाउंट सम्बन्धी हम आपसे आगे साझा करेंगें। कुछ सवाल जो आपके मन में होंगी इस Q & A में देखें ?
Cashify Affiliate सम्बन्धी Q & A
Cashify Affiliate प्रोग्राम को कौन ज्वाइन कर सकता हैं ?

इसको ज्वाइन करने के लिए कोई भी शर्ते नई रखी गई है, इसे कोई भी जैसे की स्टूडेंट, हाउस वाइफ और होल्डर , बिज़नेस मेन, प्राइवेट लिमिटेड, coupon deal करने वाले इत्यादि सभी इसके साथ जुड़कर काम कर सकते हैं।
साथ ही आप इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से Cashify के Affiliate section में पहुंच सकते हैं।
https://www.cashify.in/buy-landing/cashify-affiliates
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद् !